मुझे हमेशा से ही शब्दों से बढ़ा लगाव रहा है। जब मैं ७वि या ८वि कक्षा में था तो पहेली बार इंग्लिश सिन्धी शब्दकोष ख़रीदा। मैंने हायर सेकँड़ैरी तक सिन्धी मध्यम से शिक्षा प्राप्त की। उसकी बदौलत आज में अरेबिक लिपि पढ़ लिख सकता हूँ। शायद आप को पता हो सिन्धी अल्फाबेट में ५२ अक्षर होते हैं! सिन्धी भाषा संस्कृत और आदि संस्कृत के बहुत नजदीक है। सिन्धी के बारे में फिर कभी बात करेंगे इस वक्त चलो वापिस शब्दों की तरफ़ मुढे॥
अंग्रेज़ी में एक शब्द है juggernaut जिसका अर्थ है कोई भारी भरकम ताकत से भरपूर चीज़ या जिसे रोका न जा सके ऐसा बलवान। जैसे बिज़नस में बोलते हैं यह कंपनी तो juggernaut की तरह बढ़ रही है। लेकिन आप को पता है इस अंग्रेज़ी शब्द का मूल क्या है? इसके मूल में है भगवान् कृष्ण का नाम जगन्नाथ! जी हाँ वाही भारत के उड़ीसा के पुरी शहर वाले भगवान् जगन्नाथ। अगले अंक में इस शब्द juggernaut की यात्रा को आगे बढ़ांऍगे और एक आधे और शब्द की बात करेंगे, तब तक के लिए खुश रहें और पढ़ते रहें।
धन्यवाद्
देवेन्द्र कोडवाणी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Its very good to read all these. Kanta
ReplyDelete